आयुर्वेद की 3 महान किताबें जिसने दुनिया बदल दी, हर्बल मेडिसिन से लेकर सर्जरी तक


 
आयुर्वेद की 3 महान किताबें जिसने दुनिया बदल दी, हर्बल मेडिसिन से लेकर सर्जरी तक













आयुर्वेद-

आयुर्वेद सबसे पुरानी और सबसे प्रभावी चिकित्सा पद्धति है
यह 5000  साल से भी ज्यादा पुरानी चिकित्सा पद्धति है और इस तेजी से बदलती दुनिया में अभी भी उतनी ही प्रभावशाली है जितनी पहले थी
आयुर्वेद एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब है 

आयुर + वेद = आयुर्वेद

Life + Science = Science of life
आयुर्वेदा के अनुसार स्वास्थ्य की परिभाषा- 

समदोषः समाग्निश्च समधातु मलक्रिया 
प्रसन्नात्मेन्द्रियमना स्वास्थ्या इति अभिदियते

जिसके सभी दोष, अग्नि, धातु, और मलक्रिया समान हो, और जिसकी आत्मा, इद्रियाँ और मन प्रसन्न हो- यही तो स्वास्थ्य है 


स्वस्थस्य स्वास्था रक्षणम 
आतुरस्य विकार प्रशामनामच

( स्वस्थ इंसान के स्वास्थ्य की रक्षा करता है और बीमार इंसान की बीमारी को दूर करता है )

आयुर्वेद की 3 उत्कृष्ट किताबें-


1. चरक संहिता-

 
इस किताब को महर्षि चरक ने लिखा है  - जिसमे उन्होंने इंटरनल मेडिसिन के बारे में विस्तार से बताया है 



2. सुश्रुतः संहिता-


इस किताब को महर्षि सुश्रुतः ने लिखा है - जिसमें इन्होने सर्जरी के बारे में वर्णन किया है 
महर्षि सुश्रुतः को फादर ऑफ़ सर्जरी भी कहा जाता है



3. अष्टांगहृदयँ-

इस किताब को महर्षि वाग्भट्ट ने लिखा है जिसमें उन्होंने इंटरनल मेडिसिन और शारीरिक दोष के बारे में वर्णन किया है 





Himanshu Yadav

Hello! Namaste everyone. I am a medical nutritionist and Ayurveda expert. My aim is to educate people about evidence based nutrition, treating diseases without harmful drugs, aware people about medical frauds. We need to trust on our Ayurveda, ancient science, natural science, and the way of nature cure because the allopathic industry is killing humanity for just to make money. Although we often say doctors are like god but now days they are not promoting health they are just marketing agent of pharmaceutical company and promoting harmful drugs. So best way to deal this, BE YOUR OWN DOCTOR and we are helping you in this never ending journey. Thank you so much. Take care of yourself.

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म